ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने जीते 8 गोल्ड, 9 सिल्वर व 16 ब्राउन्स मेडल

सांसद विजय बघेल ने की उज्जवल भविष्य की कामना

ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने जीते 8 गोल्ड, 9 सिल्वर व 16 ब्राउन्स मेडल

भिलाई। 20 वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में दुर्ग जिले से 8 गोल्ड, 9 सिल्वर व 16 ब्राउन्स मेडल जीत कर आए बच्चों ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की। सांसद 6 सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रायगढ़ में आयोजित 20वी राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में जिला दुर्ग से 70 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 44 बालिका व 26 बालक थे। जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त किए खिलाड़ियों में ज्योति साव, अंशु राय, दिक्षा, टिया, भावना, रिशिका, अंकित राय, विशाल रहे।

द्वितीय स्थान में गंगा यादव, उमा, गीतिका दीपिका यादव, अश्विन मानके, कोमल, सुधीर, साधना, साजिद, पूजा चौहान, डॉली साहू रहे।

तृतीय स्थान में सानिया साव, लिपिका, गौरी, अरनव, गौरव, लिलिमा, नितिश, अविनाश, श्रद्धा, सुहाना, हिना , रीना , जागृति,नीलिमा,तनिष्क , रश्मि गौरव मिश्रा, एकता सुल्तान, काजल बंजारे, तामेश्वरी ठाकुर, उमेश भारती, शिवा प्रजापति, हर्षित कुमार जागृति रहे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा एवं सभी खिलाड़ियों के कोच मिन्टू साव, भावना बंजारे, शिवानी वैष्णव, कुलदीप गुप्ता का दुर्ग ताईक्वांडो एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा ने दी।