हैदराबाद में पकड़े गए भिलाई के 8 सटोरिए, चला रहे महादेव सट्टा एप

हैदराबाद में पकड़े गए भिलाई के 8 सटोरिए, चला रहे महादेव सट्टा एप

भिलाई।  दुर्ग की एसीसीयू टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले भिलाई के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे दो नाबालिग शामिल हैं। एसीसीयू की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस सभी को रिमांड पर लेकर दुर्ग आ गई है।

बता दें कि एसीसीयू की टीम हैदराबाद एक मामले के आरोपियों को पकड़ने गई थी। वहां पता चला कि सुपेला थाने में महादेव सट्टा मामले के आरोपियों का लोकेशन हैदराबाद में मिला है। इसके बाद टीम ने बताए लोकेशन पर छापेमारी की तो वहां से 8 लड़के महादेव सट्टा एप का पैनल चलाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। ये सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं।

आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सट्टा का खाताबही, बैंक खाते, एटीएम और अन्य सामान जब्त किये हैं।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. बी चंदू पिता बी गनेश (20 साल), निवासी कैंप 1वृंदा नगर 18 नंबर रोड भिलाई
  2. अभिषेक वर्मा पिता उत्तम वर्मा (33 साल) निवासी कुरुद ढांचा भवन जामुल भिलाई
  3. हिमांशु चौहान पिता विनोद चौहान (23 साल) निवासी कैंप 1 प्रगति नगर छावनी भिलाई
  4. उदय पिता संतोष (22 साल) निवासी कैंप 1, उमा पब्लिक स्कूल के पास थाना वैशाली नगर भिलाई
  5. सुजीत कुमार साव पिता प्रमोद साव (24 साल) निवासी कैंप 1 भिलाई
  6. मनी निवासी कैंप 1 
  7. दो नाबालिग