राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी ने बनाई राष्ट्रीय रिकॉर्ड
नमी राय और धनंजय यादव ने स्वर्ण पदक पाकर किया गौरवान्वित
भिलाई. हैदराबाद में 8 से 12 अप्रैल तक चल रही सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी महिला खिलाड़ी नमी राय पारिख ने 57 किलो वर्ग में कुल 392.5 किलो (स्क्वाट में 145 kg, बेंचप्रेस में 72.5 kg तथा डेडलिफ्ट में 175 kg) लिफ्ट कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना कर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है ।
वहीं लाल बहादुर शास्त्री इंदूर स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश भर के लगभग सभी राज्यो के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ के धनंजय यादव ने 59 कि ग्राम सीनियर वजन में वर्ग स्काट 190 कि ग्राम ब्रेंचप्रेस 85 कि ग्राम व डेडलिफ्ट 210 कि ग्राम किया व कुल टोटल 485 कि ग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ राज्य के नाम किया एवं राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व जिला ( जांजगीर चाम्पा ) अकलतरा ( लटिया) का नाम गौरवान्वित किया है. छत्तीसगढ़ टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक के रूप में अशोक पिल्ले व कृष्णा साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा । नामी राय तथा धनंजय यादव की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पाधिकारियों एवं पॉवर लिफ़्टरों की तरफ़ से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।