भिलाई के सिविक सेंटर में धारदार हथियार से प्राण घातक हमला करने वाले तीन आदतन अपराधी गिरफ्तार
भिलाई नगर पुलिस ने की कार्रवाई
भिलाई। सिविक सेंटर भिलाई में हत्या करने के नियत से धारदार हथियार मारने वाले आरोपीगणो को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामुली विवाद मे ही आरोपीगंणो ने युवक को धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया था। आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा , समीर उर्फ गिल्लु एवं संजय उर्फ संजु खान को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा , समीर उर्फ गिल्लु थाना छावनी के आदतन गुंडा बदमाश है। आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा के विरुद्ध थाना छावनी मे चोरी, नकबजनी, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित कुल 11 अपराध दर्ज है | समीर जायसवाल उर्फ गिल्लु के विरुद्ध थाना छावनी मे चोरी, नकबजनी, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित कुल कुल 5 अपराध एवं संजय उर्फ संजु खान के विरुद्ध 3 अपराध पंजीबद्ध है |
पुलिस ने बताया कि दिनांक 16.03.2024 को प्रार्थी सुजीत चौधरी पिता रविन्दर चौधरी उम्र 27 साल साकिन श्रीराम जानकी मंदिर के पास राजीव नगर खुर्सीपार भिलाई द्वारा थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 15.03.2024 को सिविक सेंटर भिलाई के पास तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने के नियत से धारदार कटर से प्रार्थी के सीने मे मार दिया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 307, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) जिला दुर्ग द्वारा अज्ञात आरोपीगणो का पता तलाश एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़ी दिशा निर्देश दिया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर (रापुसे.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी (रापुसे.) के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजकुमार लहरे थाना प्रभारी भिलाई नगर के नेतृत्व मे टीम गठित कर भिलाई नगर क्षेत्र की सिविल टीम को भी साथ मे लेकर अज्ञात आरोपीगणो का पतासाजी का किया जा रहा था एवं प्रतिदिन नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण का मानीटरिंग किया जा रहा था।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी. फुटेज एवं आरोपी के हुलिया के आधार पर आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था | आरोपियों के पतासाजी के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि घटना दिनांक को घटना कारित करने वाले लड़के थाना छावनी के गुंडा बदमाश सोनु उर्फ मोटा सिन्हा , समीर उर्फ गिल्लु एवं उसके साथी होने के संबंध मे जानकारी प्राप्त हुआ जो सुचना की तस्दीक करने पश्चात आरोपीगण 1. सोनु उर्फ मोटा सिन्हा पिता भुषण सिन्हा उम्र 22 साल निवासी इंदु टेक्निकल पुराना बस स्टेंड के पास पावर हाऊस भिलाई, 2. समीर उर्फ गिल्लु जायसवाल पिता प्रेम प्रकाश जायसवाल उम्र 23 साल निवासी पावर हाऊस उत्तम टाकिज के पीछे भिलाई 3. संजय उर्फ संजु खान पिता स्व. बब्बु खान उम्र 35 साल निवासी पावर हाऊस श्रमिक नगर भिलाई थाना छावनी के घरो मे दबिश देने पर मामले का मुख्य आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा अपने साथी संजु खान के साथ पुलिस का भनक लगते हि अपने स्प्लेंडर मोटर सायकल से राजनांदगांव की ओर फरार हो गये थे जिनको पुलिस के द्वारा पीछा करके पकड़ा गया है। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किया गया जिनसे घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब धारदार कटर को जब्त कर अग्रीम विवेचना कार्यवाही मे लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे सउनि. लेखपाल साहू , प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , आर. अनिल गुप्ता , अमित वर्मा , हेमेन्द्र कुर्रे , दिलीप सिदार , बृजभुषण तिवारी , इसरार अहमद की भुमिका महत्वपुर्ण रही |
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि भिलाई के सिविक सेंटर में पीड़ित सुजीत चौधरी अपने चार दोस्तों के साथ कॉफी पीने के लिए गया हुआ था. इस दौरान सभी आपस में बातचीत करने लगे।
इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं. तीनों बदमाश सुजीत चौधरी और उसके साथियों के पास आए और उनसे बदतमीजी करने लगे. इस दौरान पीड़ित युवकों ने यह स्पष्ट भी किया कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उन्होनें किसी की भी एक न सुनी और विवाद करने लगे. इतने में एक बदमाश ने अपनी जेब से थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर को निकाला और सुजीत पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गया.