अखिल भारतीय नृत्य संगीत समारोह विरासत का आयोजन 2 और 3 मार्च को बिलासपुर में
रायगढ़। रायगढ़ घराने के स्तम्भ कलागुरु पं. फिरतू महाराज जी की स्मृति मे आयोजित अखिल भारतीय नृत्य संगीत समारोह विरासत का आयोजन 02 एवं 03 मार्च 2024 को सिम्स आडिटोरियम बिलासपुर मे किया गया है।
रायगढ़ घराने के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलागुरु पं. फिरतू महाराज के पौत्र पं सुनील वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की कला विकास केंद्र द्वारा आयोजित इस 2 दिवसीय आयोजन मे प्रथम दिवस 2 मार्च को कार्यक्रम का उदघाटन संध्या 6 बजे छ.ग. के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य एवं बिल्हा विधायक मान. धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता मे सम्पन्न होगा।
विशिष्ठ अतिथि के रुप मे सुशांत शुक्ला जी (विधायक - बेलतरा), अटल श्रीवास्तव जी (विधायक- कोटा), डॉ. विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज (बिहार), डॉ. अजय श्रीवास्तव जी (प्रदेश संयोजक स्पीक मैके) उपस्थित रहेंगे। समारोह मे कला विकास केंद्र बिलासपुर द्वारा समूह नृत्य, मास्टर मिथलेश कौशिक का तबला वादन एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की निहारिका यादव और मौलश्री सिंह (रायगढ़ घराना) युगल कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
इसी प्रकार 3 मार्च समापन समारोह को छ. ग. के स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की अध्यक्षता मे संपन होगा विशिष्ठ अतिथि के रुप मे धरम जीत सिह जी (विधायक-तखतपुर), मान. पुननूलाल मोहले जी (विधायक-मुंगेली) प्रसिद्ध कलागुरु पं. रामलाल जी (पद्धमश्री के लिए नामित) एवं डॉ कमल किशोर सहारे जी (अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर) उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक समारोह की शाम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुश्री वासंती वैष्णव जी एवं पं सुनील वैष्णव के निर्देशन मे समूह कथक, मास्टर विकास गोस्वामी गाजल एवं भजन, दिल्ली के प्रसिद्ध तबला वादक निशित गंगानी का तबला वादन एवं दिल्ली के ही जयपुर घराने के वर्तमान स्तम्भ पं. राजेन्द्र गंगानी के सुपुत्र संजीत गंगानी का कथक नृत्य होगा। कार्यक्रम मे प्रवेश निःशुल्क है।