भिलाई में LOVE ट्रायंगल के चलते हुई थी चाकूबाजी, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार 

भिलाई में LOVE ट्रायंगल के चलते हुई थी चाकूबाजी, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार 

भिलाई।  भिलाई के सेक्टर 1 में हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.  Love ट्रायंगल के चलते चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था.  व्यस्क आरोपी द्वारा अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर महिला मित्र से बात करने की बात पर रंजीश रखते हुए प्रार्थी के शरीर ऊपर धारदार कटर से  वार किया गया था ।  घटना की रिपोर्ट के चंद घंटो के भीतर आरोपी एवं अपचारी बालको को भिलाई भट्ठी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का धारदार कटर एवं अपचारी बालक से मोटर सायकल जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 324, 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार   पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई भट्टी क्षेत्रांतर्गत में चाकूबाजी मारपीट संबधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

प्रकरण की प्रार्थी पवन साव पिता जोगेन्द्र साव उम्र 22 वर्ष पता गौरा चौरा के सामनें, इंदिरा नगर, हथखोज थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग का दिनांक 19/02/2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह इंजीनियरिंग का छात्र है, उसकी एक महिला मित्र है, जिससे जान पहचान और बातचीत है जिस बात को लेकर दिनांक 18/02/2024 के शाम करीबन 04:30 बजे पावर हाउस फल मंडी के पास नावेद नामक लड़का के द्वारा महिला मित्र से क्यों बात करता है कहकर रंजीश रखता था।

दिनांक 19/02/2024 शाम करीबन 17:30 बजे अपने साथी मयंक कुमार साहू व शुभम पाल के साथ पिंक गार्डन, सेक्टर 01 भिलाई की ओर जा रहा था, गार्डन से पहले कुछ दूरी पर मोहम्मद नावेद अपने 02 नाबालिग साथियों के मिला और नावेद के द्वारा प्रार्थी को बोला कि तू महिला मित्र.... से क्यों बात करता है, मैं उसे पसंद करता हूं, मेरे अलावा उससे कोई बात नहीं कर सकता कहकर सभी एक राय होकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे थर्माकॉल काटने वाला धारदार कटर से प्रार्थी के गर्दन पर वार किया गया, प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ पर धारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खून निकलने लगा।

प्रार्थी के दोस्तो द्वारा बीच बचाव करने व जोर जोर से चिल्लाने पर आरोपी मोहम्मद नावेद मंसूरी अपने नाबालिग साथियों के साथ वहीं से मोटर सायकल मे भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी/मुतजरर के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही व्यस्क आरोपी मोहम्मद नावेद मंसूरी एवं उसके नाबलिग साथियों का पता तलाश कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयुक्त थर्माकॉल काटने वाला धारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मो.सा. को अपचारी बालक से बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर व्यस्क आरोपी एवं अपचारी बालको को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, उनि एस. एन. सिंह, सउनि बसंत भोई, आरक्षक शैलेष सिंह, अंकित सिंह, हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, की उल्लेखनीय भूमिका रही।

  • गिरफ्तार आरोपीगण 
    मोहम्मद नावेद मंसूरी उम्र 19 वर्ष पता पाण्डू किराना स्टोर्स पास, वार्ड नंबर 06, अहमद नगर, केम्प 02, पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.) एवं 02 विधि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक