छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना शुरू, इन महिलाओं को मिलेगी पात्रता
रायपुर।छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की "मोदी की गारंटी" के अंतर्गत किये गए वादों को पूरा करने की फेहरिस्त में हमने कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए महतारी_वंदन_योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को ₹12000 प्रतिवर्ष देने की मंजूरी प्रदान की है।
छत्तीसगढ़ की वह महिलाएं, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, इस योजना के लिए पात्र होंगी।इस योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता मातृशक्तियों को भी प्राप्त होगा।महिला सशक्तिकरण की दिशा में निश्चित तौर पर यह नई क्रांति होगी।