भूवैज्ञानिक प्रशिक्षुओं ने जे.के.लक्ष्मी संयंत्र में प्राप्त किया ऑन साइट प्रशिक्षण

भूवैज्ञानिक प्रशिक्षुओं ने जे.के.लक्ष्मी संयंत्र में प्राप्त किया ऑन साइट प्रशिक्षण

भिलाई. फील्ड कार्य सत्र 2023-24, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, फील्ड प्रशिक्षण केंद्र, रायपुर के निदेशक निबिन जि टॉम के निर्देशानुसार जीएसआई के नवनियुक्त भूवैज्ञानिकों हेतु 47वां अभिविन्यास पाठ्यक्रम (ओसीजी) के लिए अवसादी भूभागों में भूवैज्ञानिक मानचित्रण एवं खनिज अन्वेषण पर पाठ्यक्रम - बैच-ए के प्रशिक्षुओं ने जे.के.लक्ष्मी चुनापत्थर खदान एवं संयंत्र, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़ में 22.01.2024 को ऑन साइट प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस फील्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उदघाटन  लेखराम देशमुख, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य और आशीष वाधवानी, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, फील्ड प्रशिक्षण केंद्र, रायपुर, छत्तीसगढ़ की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ। सभी प्रशिक्षुओं ने इस फील्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं इस अवसर हेतु जे.के.लक्ष्मी चुनापत्थर खदान एवं संयंत्र प्रमुख  मुकुल श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण के दौरान  मुकुल श्रीवास्तव, बी एल भाटी श्री संजय अरोरा,राजेश शुक्ला, कृष्णा चौधरी, वृंदेश कुमार सिंह ,रत्नेश शर्मा,विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।अंत में आशीष वाधवानी, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, फील्ड प्रशिक्षण केंद्र, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।