दुर्ग पुलिस ने चोरों से 22 बाइक और 1 स्कूटी किया है जब्त, क्या आप भी अपने बाइक को तलाश रहें है, तो फिर देखे सूची
दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से कुल 22 दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। जब्त वाहनों की कीमत 14 लाख 70 हजार रुपए बताया जाता है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना मोहन नगर, पुलगांव, पद्यमनाभपुर की संयुक्तकार्रवाई की है.
गिरफ्तार आरोपी
01. मुख्तार अहमद उर्फ सोनू पिता मुस्ताक अहमद उम्र 27 साल निवासी दल्लू वाली गली नहर नाली के आगे न्यू आदर्श नगर पद्यमनाभपुर।
02. शेख सलीम पिता शेख इस्माईल उम्र 33 साल निवासी गणेश मेडिकल के पास शंकर नगर दुर्ग।
03. मोहम्मद बेग उर्फ गोलू पिता हकीम बेग उम्र 33 साल निवासी ग्राम हनोदा चंदखुरी रोड शिव मंदिर के पास पद्यमनाभपुर।