'मधुगुंजन' का गरिमामय समापन, विभिन्न राज्यों के 600 से अधिक कलाकारों ने दीं नयनाभिराम प्रस्तुति, जीते पुरस्कार
रायगढ़. श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय एवं मधुगुंजन संगीत समिति, रायगढ़, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित, बारह से चौदह जनवरी तक के त्रिदिवसीय, राष्ट्रीय नृत्य संगीत कला प्रतियोगिता एवं उत्सव मधुगुंजन 2024 का गरिमामय समापन 14 जनवरी 24 को नगर निगम ऑडिटोरियम में श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़, महाविद्यालय के डायरेक्टर शरद वैष्णव ,आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत स्वाईन रायगढ़ घराने के प्रतिनिधि कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव वसंती वैष्णव ,वरिष्ठ कलाविद मनोज श्रीवास्तव ,श्रीमती धान्या नम्बूथरी( निर्णायक, कला मुंबई) डॉक्टर चंदन सिंह( निर्णायक रायपुर )सुश्री खुशी जैन (निर्णायक भिलाई )की उपस्थिति में संपन्न हुआ। तीन दिवस के उक्त महाकुंभ में 215 कला प्रस्तुतियां(सभी प्रकार के क्लासिकल संगीत नृत्य एवं कुछ सेमी क्लासिकल की सामूहिक एवं एकल प्रस्तुतियां) एवं 100 से अधिक प्रतिभागी ड्राइंग पेंटिंग के रहे। इस महाकुंभ में लगभग 600 से भी अधिक प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न राज्यों से हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़, बिहार ,उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर शामिल रहा महाराजा चक्रधर सिंह के संरक्षण पद्धति की अनुयायी संस्था मधुगुंजन संगीत समिति कला के संरक्षण संवर्धन हेतु विगत 30 वर्षों से अनवरत कार्य कर रही है साथ ही घरानेदार प्रशिक्षण हेतु विश्व में प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय विगत 53 वर्षों से प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है उक्त दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मधुगुंजन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई निश्चित रूप से यह रायगढ़ के लिए एक अनूठा कार्यक्रम रहा , जिसका भरपूर आनंद कला प्रेमियों ने लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुगुंजन टीम के सदस्य गण श्री मनोज श्रीवास्तव ,अजीत कुमार स्वाईन ,शरद वैष्णव, आशीष निषाद ,अंकित कुमार दुबे, दिनेश गुप्ता, रोशनी वैष्णव, रोहन गुप्ता, निधि वाजपेई, अतुल पटवा, जेनिफर जोसेफ ,आशीष पांडे अरोमा दुबे, महेश चक्रधारी, आशीष चौहान, रीना अग्रवाल, आयुषी साव, वंदना शर्मा ,विनी राठौर ,डाली गोस्वामी, सनत वैष्णव, ऋशिता अग्निहोत्री ,स्नेहा स्वाइन , दीपिका गुप्ता स्वाति पांड्या ,संजना सहगल ,अशोक अग्रवाल, राज सहगल, रजनी शर्मा, अभिषेक शर्मा, पूजा सहगल ,रोमी अग्रवाल, श्वेता चौहान ,प्रतीश बाजपेई ,भूमिका पांचाल, सुनैना स्वाईन ,कौशिक पांचाल ,सुरेंद्र निषाद ,जया दीवान सहित पूरे टीम की प्रमुख भूमिका रही , उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम दर्शकों के मन में लंबे समय के लिए अमित छाप छोड़ गया।