एक तरफा प्यार में 8 वीं के 2 छात्रों की हत्या, 3 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। लव ट्रायंगल में 11वीं और 8वीं के दो छात्रों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारने वाले आरोपी भी 9-10वीं के छात्र हैं। वे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। मुख्य आरोपी 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड है, जबकि मरने वाला छात्र उससे एकतरफा प्यार करता था।
पुलिस ने बताया कि, छात्रा से राजेश यादव एकतरफा प्यार करता था। इसकी जानकारी लगने पर नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या की साजिश रची। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेश और उसके दोस्त दीपक टंडन की हत्या कर दी। इस मामले में 3 नाबालिगों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।SDOP यदुमणी सिदार ने बताया कि आरोपी हेमंत बंजारे (21), प्रभात भैना (19) और तीन अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नवागढ़ थाना के बरभांठा के निवासी हैं। तालाब से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाइप और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। राजेश की बाइक भी मिल गई है।
7 जनवरी को आरोपी नाबालिग ने राजेश को छात्रा से मिलाने की बात कही और उसे नहर के पास बुलाया। राजेश अपने दोस्त दीपक के साथ रात को वहां पहुंचा तो आरोपी अपने दो नाबालिग साथियों और हेमंत बंजारे व प्रभात भैना के साथ घात लगाए बैठा था। आरोपियों ने लोहे की रॉड और पाइप से दोनों पर हमला कर दिया। पांचों आरोपियों ने पीट-पीटकर राजेश और दीपक की जान ले ली। इसके बाद उनके शव नहर के पास गड्ढे में फेंक दिया और उसे पैरा से लाकर ढंक दिया। नहर में पानी बढ़ने के चलते दोनों शव गड्ढे से बाहर निकल आए। करीब 5 दिन बाद 12 जनवरी को लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि, एक शव बरभांठा नहर पुल और दूसरा पोड़ी डबरी पुल के पास कचरे के साथ फंसे मिला। इस बीच 9 जनवरी को राजेश और दीपक के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजे। रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान मिले।