भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मचारियों को मिली है मौत की सजा, भारत सरकार का नया अपडेट जारी
कतर की अदालत ने 26 अक्टूबर को सुनाई थी सजा, घर वापसी का भारत सरकार कर रही हर संभव प्रयास
नई दिल्ली. कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मचारियों को वापस लाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है और घर वापसी के प्रयासों पर सरकार का पूरा फोकस है. इस मामले में भारत सरकार ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए कहा कि यह मामला अब अदालत में है और अब तक कतर की अदालत में तीन सुनवाई हो चुकी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘इस बीच कतर की राजधानी दोहा में हमारे राजदूत को 3 दिसंबर को सभी 8 पूर्व नौसैनिकों से मिलने के लिए कान्सुलर एक्सेस मिला. उन्हांेने कहा कि हमें इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि किन लोगों को माफ किया गया था और उनमें कितने भारतीय वहां थे. साथ ही हमें निश्चित रूप से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि ये 8 लोग इसमें शामिल हैं.’ बता दें कि कतर की अदालत ने निजी सुरक्षा कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले आठ पूर्व भारतीय नौसैन्य कर्मियों को 26 अक्टूबर को मौत की सजा सुनाई थी. इस फैसले को भारत ने ‘बेहद हैरानी भरा’ बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की बात कही थी.