माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

माओवादियों ने 22 दिसंबर को किया भारत बंद का आह्वान

माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

रांची. झारखंड के चाईबासा क्षेत्र में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है. इससे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. वहीं कई ट्रेनें ठहर गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।
आप को बता दें कि 22 दिसंबर को भाकपा (माओवादी) ने भारत बंद की घोषणा की है। अपने प्रभाव को दिखाने के लिए माओवादियों ने ऐसा किया है। माओवादियों ने गुरुवार रात करीब 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया है. रेल पटरी पर विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया। माओवादियों ने घटनास्थल पर बैनर और पोस्टर पर फेंका है। दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक और गार्ड को सबसे पहले पटरी पर विस्फोट का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना पास के रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने फौरन रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोकवा दिया।