देश में कोविड की नई लहर ने दी दस्तक, तेलंगाना में कोविड के चार मामले आए सामने
लोगों से सावधान रहने की अपील, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना
तेलंगाना. तेलंगाना में कोविड के 4 मामले सामने आया है. तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जब तक अनिवार्य न हो, बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
देश में कोविड की नई लहर दस्तक दे रही है। तेलंगाना में मंगलवार को कोविड के चार मामले सामने आए। इसके बाद राज्य सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना में मंगलवार को कोविड के 4 मामले दर्ज किए। बयान में कहा गया है कि 20 से 50 वर्ष के आयु वर्ग में कोविड का संक्रमण अधिक हो रहा है। इसलिए ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे आफिस या अन्य जरूरी कार्यों के लिए बाहर जाते समय उचित सावधानी बरतें और मास्क पहने. मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।