मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायकों ने उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को अपना नेता चुन लिया है। अब मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव होंगे।  मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव बनाए गए हैं, जो उज्जैन दक्षिण से विधायक निर्वाचित हुए है। संसदीय बोर्ड के सीएम के लिए दिए मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रखा, जिसका सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बीजेपी हाईकमान ने इस बार यहां ओबीसी कार्ड खोलते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक हैं। आपकों बता दे नवनियुक्त सीएम यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। बताया जाता है कि नवनियुक्त सीएम ने अपने कॅरियर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से की थी। वहीं यहां ओबीसी वर्ग के बिजावर विधानसभा से निर्वाचित विधायक राजेंद्र शुक्ला और अनुसूचित जनजाति वर्ग से मल्हारगढ़ से निर्वाचित विधायक जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम भी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पीएम मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री रहें और मुरैना के दिमनी से विधानसभा चुनाव जीते नरेंद्र तोमर अब सदन चलाएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहित दिग्गज नेताओं ने नवनिर्वाचित सीएम यादव, डिप्टी सीएम शुक्ला और देवड़ा सहित विधानसभा अध्यक्ष तोमर को बधाई दी है।  केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग के मोहन यादव को सीएम, सामान्य वर्ग के राजेंद्र शुक्ला और अनुसूचित जनजाति वर्ग के जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाकर सभी वर्गों को साधने का काम किया। नवनियुक्त सीएम यादव ने अपनी सीएम चुने जाने पर केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जवाबदारी दी गई है। मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा।

  • झलकियां
  •  शिवराज सरकार में रहे चुके हैं उच्च शिक्षा मंत्री 
  •  राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे उपमुख्यमंत्री
  •  आरएसएस के करीबी माने जाते हैं सीएम मोहन यादव 
  •  उज्जैन दक्षिण के ओबीसी सीट से निर्वाचित हुए विधायक
  •  सामान्य वर्ग और अजजा वर्ग से होंगे उपमुख्यमंत्री 
  •  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी वर्गों को साधा गया