विधानसभा चुनाव: दुर्ग जिले में 4 सिटों पर भाजपा तो 2 सिटों पर कांग्रेस ने मारी बाजी

भिलाईनगर में रही कांटे की टक्कर, देवेन्द्र यादव ने मारी बाजी

विधानसभा चुनाव: दुर्ग जिले में 4 सिटों पर भाजपा तो 2 सिटों पर कांग्रेस ने मारी बाजी

भिलाई। दुर्ग जिले की छह विधानसभा के नतीजे सामने आ गए है। इस बार भारी उलेटफेर देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, अहिवारा कांगे्रस निर्मल कोसरे, वैशालीनगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर, पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने प्रतिद्वंदी से भारी मतों से चुनाव हार गए हैं। वहीं दूसरी और पाटन विधानसभा क्षेत्र कांगे्रस प्रत्याशी भूपेश बघेल, भाजपा दुर्ग शहर प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव, भाजपा वैशालीनगर प्रत्याशी रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर भारी मतों से चुनाव जीते हैं। सबसे रोमांचक मुकाबला भिलाई नगर में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक देवेन्द्र यादव और भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के बीच देखने मिला। चुनाव परिणाम में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश के 9 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव हार गए हैं।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 94847 मत और भाजपा सांसद विजय बघेल को 75304 मत मिले। इस प्रकार भूपेश बघेल चुनाव जीत गए हैं। भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोरसेवाड़ को 96717 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसर का 71454 मत मिले है। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा 25263 मतों से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन को 97603 और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को 57847 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन कुल 39756 मतों से जीते और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर को हार का सामना करना पड़ा। भिलाई नगर कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 54405 मत तथा प्रेमप्रकाश पाण्डेय को 53141 मत मिले। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव चुनाव जीत गए।  दुर्ग शहर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव को 96651 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी अरूण वोरा को 48376 मत मिले। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव चुनाव जीत गए। दुर्ग ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को 87175 मत तथा कांगे्रस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 70533 मत मिले। इस प्रकार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

पाटन विधानसभा
भूपेश बघेल - 94847 मत-जीते
विजय बघेल - 75304 मत-हारे

वैशाली नगर विधानसभा
रिकेश सेन - 97603
मुकेश चंद्राकर - 57847

अहिवारा विधानसभा
डोमन लाल कोरसेवाड़ - 96717 मत-जीते
निर्मल कोसर -  71454 मत-हारे

भिलाई नगर विधानसभा
देवेंद्र यादव - 54405 मत-जीते
प्रेम प्रकाश पांडे - 53141 मत-हारे

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
ललित चंद्राकर - 87175 मत-जीते
ताम्रध्वज साहू - 70533 मत-हारे

दुर्ग शहर विधानसभा
गजेन्द्र यादव - 96651 मत-जीते
अरुण वोरा - 48376 मत-हारे

चुनाव हारे वाले कांग्रेस के मंत्रीगण


  • साजा से शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे 
    अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव
    कोरबा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
    आरंग से नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया
    दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
    कवर्धा से वन मंत्री मोहम्मद अकबर
    नवागढ़ से मंत्री गुरु रूद्र कुमार
    सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत
    कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम

जीतने वाले मंत्रीगण


  • खरसिया से मंत्री उमेश पटेल
    डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेंडिया
    कोंटा से मंत्री कवासी लखमा

विधानसभा सीट लीडिंग/विनर पार्टी
  • अभनपुर इन्द्र कुमार साहू बीजेपी
  • अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा बीजेपी
  • अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस
  • अम्बिकापुर राजेश अग्रवाल बीजेपी
  • अंतागढ़ विक्रम उसेण्डी बीजेपी
  • आरंग गुरु खुशवंत साहेब बीजेपी
  • बैकुंठपुर भईया लाल राजवाड़े बीजेपी
  • बलौदाबाजार शैलेश नितिन त्रिवेदी कांग्रेस
  • बसना सम्पत अग्रवाल बीजेपी
  • बस्‍तर बघेल लखेश्‍वर कांग्रेस
  • बेलतरा सुशांत शुक्ला बीजेपी
  • बेमेतरा दीपेश साहू बीजेपी
  • भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मण्डावी कांग्रेस
  • भरतपुर-सोनहट रेणुका सिंह सरुता बीजेपी
  • भाटापारा इंद्र साव कांग्रेस
  • भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े बीजेपी
  • भिलाई नगर देवेन्द्र यादव कांग्रेस
  • बीजापुर विक्रम मण्डावी कांग्रेस
  • बिलाईगढ़ श्याम टण्डन बीएसपी
  • बिलासपुर अमर अग्रवाल बीजेपी
  • बिल्हा धरम लाल कौशिक बीजेपी
  • बिन्‍द्रानवागढ़ जनक ध्रुव कांग्रेस
  • चन्‍द्रपुर रामकुमार यादव कांग्रेस
  • चित्रकोट विनायक गोयल बीजेपी
  • दन्‍तेवाड़ा चैतराम अटामी बीजेपी
  • धमतरी ओंकार साहू कांग्रेस
  • धर्मजयगढ़ हरिशचन्द्र राठिया बीजेपी
  • धरसीवा अनुज शर्मा बीजेपी
  • डौण्‍डी लोहारा अनिला भेंडिया कांग्रेस
  • डोंगरगांव दलेश्‍वर साहू कांग्रेस
  • डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस
  • दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव बीजेपी
  • दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर बीजेपी
  • गुन्‍डरदेही कुंवर सिंह निषाद कांग्रेस
  • जगदलपुर किरण देव बीजेपी
  • जैजैपुर बालेश्‍वर साहू कांग्रेस
  • जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल बीजेपी
  • जशपुर रायमुनी भगत बीजेपी
  • कॉकेर आशा राम नेताम बीजेपी
  • कसडोल संदीप साहू कांग्रेस
  • कटघोरा प्रेमचन्द पटेल बीजेपी
  • कवर्धा विजय शर्मा बीजेपी
  • केशकाल नीलकंठ टेकाम बीजेपी
  • खैरागढ़ विक्रांत सिंह "चिंकु भैय्या" बीजेपी
  • खल्लारी द्वारिकाधीश यादव कांग्रेस
  • खरसिया उमेश पटेल कांग्रेस
  • खुज्‍जी भोलाराम साहू कांग्रेस
  • कोण्‍डागांव लता उसेण्डी बीजेपी
  • कोन्‍टा मनीष कुंजाम सीपीआई
  • कोरबा लखनलाल देवांगन बीजेपी
  • कोटा अटल श्रीवास्तव कांग्रेस
  • कुनकुरी विष्णु देव साय बीजेपी
  • कुरूद अजय चन्द्राकर बीजेपी
  • लैलूंगा विद्यावती सिदार कांग्रेस
  • लोरमी अरुण साव बीजेपी
  • लुण्‍ड्रा प्रबोध मिंज बीजेपी
  • महासमुन्द डा. रश्मि चन्द्राकर कांग्रेस
  • मनेन्द्रगढ श्याम बिहारी जायसवाल बीजेपी
  • मरवाही प्रणव कुमार मरपची बीजेपी
  • मस्‍तूरी दिलीप लहरिया कांग्रेस
  • मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी कांग्रेस
  • मुंगेली पुन्नूलाल मोहले बीजेपी
  • नारायणपुर केदार कश्यप बीजेपी
  • नवागढ़ दयालदास बघेल बीजेपीपामगढ़ शेषराज हरवंश कांग्रेस
  • पंडरिया भावना बोहरा बीजेपी
  • पाटन भूपेश बघेल कांग्रेस
  • पत्‍थलगांव गोमती साय बीजेपी
  • प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्ते बीजेपी
  • प्रेमनगर भूलन सिंह मराबी बीजेपी
  • रायगढ़ ओमप्रकाश चौधरी बीजेपी
  • रायपुर नगर उत्‍तर पुरन्दर मिश्रा बीजेपी
  • रायपुर नगर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी
  • रायपुर नगर पश्चिम राजेश मूणत बीजेपी
  • रायपुर शहर ग्रामीण मोतीलाल साहू बीजेपी
  • राजिम रोहित साहू बीजेपी
  • राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह बीजेपी
  • रामानुजगंज राम विचार नेताम बीजेपी
  • रामपुर फूलसिंह राठिया कांग्रेस
  • साजा ईश्‍वर साहू बीजेपी
  • सक्‍ती चरण दास महंत कांग्रेस
  • सामरी उद्धेश्‍वरी पैकरा बीजेपी
  • संजारी बालोद संगीता सिन्हा कांग्रेस
  • सराईपाली चातुरी नंद कांग्रेस
  • सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े कांग्रेस
  • सिहावा अंबिका मरकाम कांग्रेस
  • सीतापुर रामकुमार टोप्पो बीजेपी
  • तखतपुर धर्मजीत सिंह बीजेपी
  • वैशाली नगर रिकेश सेन बीजेपी