भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर निकाले 36 लाख का लोन, एक नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी पकड़े गए, मास्टर माइंड संजय वर्मा की तलाश जारी

भिलाई। भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मास्टर मांइड संजय वर्मा अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

पुलिस कंट्रोल रूम मेंएडिशनल एसपी दुर्ग ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में तीन थाने नंदनी नगर, कुम्हारी और अमलेश्वर में अपराध दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान पूर्व में तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया था। मामले की विवेचना के दौरान नंबरों को खंलाया गया तो 6 आरोपी गिरफ्त में आए, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। मुख्य मास्टर माइंड संजय वर्मा ने मुदमुंदा पटवारी के नाबालिग सहयोगी कम्प्युटर ऑपरेटर को एक लाख रुपए का लाचल देकर भुइयां पोर्टल के यूजर आईड और पासवर्ड प्राप्त किया। इसके बाद संजय वर्मा ने कोमल साहू से यूजर आईडी और पासवर्ड को शेयर किया। कोमल साहू ने अशोक को यूजर आईडी और पासवर्ड शेयर किया। इस प्रकार पासवर्ड कई लोगों तक पहुंचा। एडिशनल एसपी दुर्ग ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि कई पटवारी सहयोगी के रूप में अपने साथ दूसरे लोगों को साथ लेकर चलते हैं जो गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि मुरमुंदा के पटवारी पर भी लीगर एक्शन के लिए विभाग से पत्राचार की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 111 (2) एवं 61 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना नंदनी नगर कुम्हारी अमलेश्वर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अहिवारा तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने वगत 13 अगस्त रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुदा तहसील अहिवारा जिला दुर्ग के भुईया सॉप्टवेयर के साथ अज्ञात आरोपियों ने छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 30 लाख रुपए का लोन लिया है। जांच के दौरान बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनुराम यादव पिता सूरज राम यादव निवासी 818, पप्पु किराना स्टोर के पास अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा व एसराम बंजारे पिता बुधराम बंजारे निवासी अछोटी एवं अन्य के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक ऑनलाइन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करते हुए मूल खसरा नंबर के रकबा में कूटरचित तरीके से नये खसरा नंबर का बटांकन कर नया खसरा डाला गया है। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस 60 सी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए जांच में लिया था। विवेचना दौरान पुलिस ने पाया कि मुख्य आरोपी दीनुराम यादव द्वारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से लोन 36 लाख रुपए का लोन निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खाते में ट्रांसफर किया गया। नंदकिशोर साहू पिता स्व. महावीर साहू निवासी मकान 4 बी, सड़क-33, सेक्टर- 5 भिलाई के खाते में 2026547 रुपए ट्रांसफर किया गया।

आरोपियों द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुन्दा, अछोटी, बोरसी, चेटूया में लगे जमीन का बटांकन कर छेड़छाड़ किया गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शासकीय जमीनों का खसरा, रकबा बढ़ा कर विभिन्न बैंको से लोन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने ऑन लाईन भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ करने की शिकायत पर थाना नंदनी नगर, थाना कुम्हारी और थाना अमलेश्वर में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस 66 आईटी एक्ट पंजीबद्ध की गई। साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में पूर्व में आरोपी एन के साहू, अमित कुमार मौर्य, गणेश प्रसाद तम्बोली को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि अशोक उराव द्वारा पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड एवं ओटीपी नंंबर शेयर किया जाता था। अशोक उराव निवासी बाराद्वारा शक्ति को गिरफ्तर कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुरमुन्दा पटवारी के साथ सहायक का काम करने वाले नाबालिग बालक को आरोपी संजय वर्मा द्वारा प्रलोभन देकर मुरमुन्दा पटवारी का यूजर आई डी एवं पासवर्ड मांग कर शासकीय जमीनों में छेड़छाड़ करते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे। रायपुर के रहने वाले कोमल साहू के माध्यम से कौशल फेकर, ओम प्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को भूईया साॅफ्टवेयर में काम कारने हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर की तलाश कर उसे पाटवारी का मूर्जर आईडी एवं पासवार्ड शेयर कर छेड़खानी कराते थे। आरोपी शिवचरण कौशल के विरूद्ध इसी तरह के अन्य प्रकरण में चौकी कोरबी, थाना पसान, जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तर आरोपियों अशोक उरांप उम्र 44 साल निवासी जांजगीर चांपा, कौशल फेकर उम्र 50 साल निवासी रायपुर, शिवचरण कौशल उम्र 55 साल रायगढ़, ओम प्रकाश निषाद उम्र 40 साल रायपुर, कोमल साहू उम्र 44 साल रायपुर, देवानंद साहू उम्र 32 साल रायपुर और एक नाबालिग बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।