दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की पहल का असर, लाइसेंस शिविरों में भारी भीड़, एक दिन में 560 लोगों का पंजीयन और 62 लाइसेंस जारी

दुर्ग। ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत लाइसेंस और वाहन दस्तावेज़ शिविरों की श्रृंखला शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगाए गए इन शिविरों में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

24 नवंबर को धमधा थाना क्षेत्र में आयोजित शिविर में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण और वाहन दस्तावेज़ों की ऑन-स्पॉट प्रक्रिया की गई। एक ही दिन में 560 नए पंजीकरण और 62 ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए। इससे साफ हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी की कमी के कारण जो लोग लाइसेंस नहीं बनवा पाते थे, अब उन्हें मौका मिल रहा है। धमधा, स्मृति नगर और जामुल में 24 और 25 नवंबर को चलाए गए शिविरों में कुल 260 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। हजारों लोगों की मौजूदगी ने दिखा दिया कि इस अभियान का असर जमीन पर नजर आ रहा है।

ट्रैक्टर चालकों ने भी बड़ी संख्या में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया। यह संकेत है कि ग्रामीण परिवहन में नियम पालन को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। साथ ही HSRP नंबर प्लेट के लिए भी कई लोगों ने आवेदन किया, जिससे वाहन सुरक्षा मानकों के प्रति रुचि बढ़ी है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन सुरक्षा सिर्फ चालान का अभियान नहीं है। इसमें नागरिक सुविधा के उपाय शामिल हैं, जिनमें लाइसेंस शिविर और दस्तावेज़ों की घर पहुंच सेवा भी आती है। यह पूरा अभियान 24 नवंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा और जिले के अलग-अलग क्षेत्रों को कवर करेगा।
