भाजपा सरकार पर बरसे ताम्रध्वज साहू, कहा- महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त

भाजपा सरकार पर बरसे ताम्रध्वज साहू, कहा- महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त

दुर्ग। दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  कांग्रेस की एक बैठक राजीव भवन दुर्ग में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष दुर्ग  ग्रामीण राकेश ठाकुर  संगठन सृजन अभियान विस्तार के प्रभारी प्रदीप शर्मा चर्चा करते हुए संगठन के नए ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर पार्टी की नीतियों के विषय में विस्तार से बताया।

नए संगठन सृजन अभियान के तहत पहले बिंदु यह है कि कांग्रेस के उस कार्यकर्ता को अध्यक्ष की जिम्मेदारी जी दी जाएगी जो कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल रहा हो। जिसे राहुल गांधी की नीतियों को एवं पार्टी की नीतियों को लेकर कार्य किया हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी अकेले में मिल सकता है, अथवा समूह में मिलकर अपनी बात रख सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिए जाने का यह एक नया अभियान है। जिसमें कार्यकर्ताओं से राय शुमारी करने के उपरांत ही अध्यक्ष बनाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू  ने कहा कि गांव-गांव में बैठक कर कार्यकर्ताओं को संगठित करना है ताकि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के कारण भी देशभर में महंगाई, भ्रष्टाचार, पेट्रोल डीजल की कीमतें बड़ी है, प्रदेश में आज क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है आज स्तिथि है की बेरोजगार युवाओं,महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी महिला समूहों  के कर्मचारीयों को हड़ताल करना पड़ रहा है। आज हालत ऐसी बन गई है कि इतनी महंगाई के कारण गरीब लोगों के लिए आज एक वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है। आज प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और नहीं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। आज  घर के अगर पांच सदस्य हैं तो पांचों को आज काम करना पड़ेगा, तभी उनका गुजारा चल सकेगा। उन्होंने कहा की लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना  हम सबका  काम है। कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के हाथ मजबूत किए जा सकें।

इस अवसर पर  ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्रकार, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,अध्यक्ष केश कला शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन,जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, सहकारिता अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदयस्त योगिता चन्द्रकार, पूर्व जिला पंचायत लक्ष्मी साहू, जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, रुपेश देशमुख, टिकेश्वरी लाल देशमुख, जगदीश दीपक साहू, धर्मेंद्र बंजारे, सुरेश, अश्वनी सरपे, जामवंत गजपाल, गीता महानन्द, बेकुंठ, महेश कौशिक, सत्यप्रकाश कौशिक, टिकेंद्र ठाकुर,मनीष साहू, आशाराम टंडन,परमेश्वर साहू, राजू, जितेंद्र यादव, द्वारिका साहू, टीकम साहू, मुकेश, प्राशत पांडे, संदीप, रविंद्र  सिन्हा, अरविंद बंजारे, निरंजन राजपूत, दिनेश, चेतन साहू, मलेश निषाद, मोहन हरमुख, तुलसी देशमुख, थानेश्वर सिन्हा, डॉ पिलेश्वर साहू, दिवाकर गायकवाड़, चुन्नीलाल चन्द्रकार, डॉ चेलक, राधेलाल टंडन, रोशन साहू, हेमंत देशमुख,विशाल देशमुख, चाँद खान, युगल किशोर साहू, कविता सेन, राजाराम सहित दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य गण, वरिष्ठ गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।