हजारों परिवारों को मिला खोया मोबाइल, दुर्ग विशेष टीम की मेहनत रंग लाई

हजारों परिवारों को मिला खोया मोबाइल, दुर्ग विशेष टीम की मेहनत रंग लाई

दुर्ग। जिले की एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अलग-अलग इलाकों से 303 गुम मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। 4 सितंबर को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने लोगों के गुम मोबाइलों को वापस किया।

पिछले दो सालों से लगातार लोग अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करा रहे थे। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। यह टीम सीआईआर यानी सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से गुम मोबाइल की खोज में जुटी। लगातार मेहनत के बाद टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर इलाकों से 303 मोबाइल बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। पुलिस अब इन मोबाइल को उनके असली मालिकों को वापस कर रही है। दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ लोगों को राहत देने वाली है, बल्कि यह भी दिखाती है कि गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई जरूर होती है। मोबाइल मालिक एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना फोन प्राप्त कर सकते हैं।