छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के नए वेरिएंट, दो रायपुर और एक भिलाई में संक्रमित

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के बीते दो दिनो के भीतर 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर में दो और भिलाई में एक मरीज शामिल हैं। जानकारी के अनुसार भिलाई सेक्टर 10 निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति भिलाई स्थित निजी हॉस्पिटल में सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या को लेकर इलाज कराने पहुंचा था। वहां डॉक्टरों ने उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जांच के बाद यह पता चलेगा कि मरीज नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 से संक्रमण है या पुराने वेरिएंट्स से। अभी मरीज का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।