दोस्ती-प्यार फिर मध्यप्रदेश से भिलाई पहुंचकर किया बलात्कार, कई दिनों से फरार आरोपी को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। बैतूल से भिलाई पहुंचकर शादी का झांसा देकर बलात्कार के बाद कई दिनों से आरोपी फरार था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस द्वारा धारा 376 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। आरोपी को 18 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया।
छावनी थाना सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 मई को प्रार्थिया लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जान पहचान का दोस्त दीपेन्द्र दहीकर से 2 वर्ष पूर्व से मोबाइल से बातचीत होता था। दीपेन्द्र दहीकर प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर भिलाई पहुंचकर प्रार्थिया को 30.04.22 को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं शादी करने से इंकार करने पर फोटो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में वायरल करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दीपेन्द्र दहीकर पिता बापूराव दहीकर (22 वर्ष) के पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर थाना छावनी से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम लालखेड़ी, थाना आठनेर जिला बैतूल म.प्र. रवाना किया गया जो पतासाजी के दौरान आरोपी दीपेन्द्र दहीकर को उसके गृह ग्राम से हिरासत में लेकर थाना छावनी भिलाई वापस आये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को 18 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि डेरन सिंह राजपूत, सउनि अजय सिंह, प्र. आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक जीतनारायण की भूमिका सराहनीय रही।