45 लाख रुपये के ड्रग्स समेत पकड़ा गया भारत में अवैध रूप से रह रहा नाइजीरियाई नागरिक

नई दिल्ली। नारकोटिक्स दस्ते ने एक विदेशी ड्रग तस्कर नाइजीरियाई नागरिक निवासी पीटर अनाकेपो (50) को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में वेस्ट सागरपुर स्थित मोहन ब्लॅाक में रह रहा था। पीटर के पास से 103.8 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार 5 मई को पुलिस ने अपनी टीम के साथ मोहन ब्लॅाक में एक घर पर छापा मारा गया। इसी दौरान घर के सोफे के कुशन से वाइल्ड स्टोन लेबल वाला एक काले और लाल रंग का कार्डबोर्ड बॉक्स बरामद हुआ। इस बॉक्स में आरोपी ने ड्रग्स छिपा कर रखे थे।
जांच में पता चला कि आरोपी पीटर अनाकेपो करीब सात साल पहले नेपाल घूमने गया था। बाद में नेपाल के रास्ते से भारत आ गया। वीजा की समाप्ति के बाद भी आरोपी मुंबई में रहा। वह मुंबई में काफी समय से कपड़ों के आयात-निर्यात व्यवसाय के साथ-साथ ड्रग्स सप्लाई करने का धंधा भी करता था।
साल 2019-2020 के आसपास वह दिल्ली में आकर छिपकर रहने लगा। इसके बाद उसने शहर भर में अलग-अलग जगहों पर रहकर ड्रग्स की तस्करी करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अन्य नाइजीरियाई नागरिकों से संपर्क किया। साथ ही लोगों को इकट्ठा कर उन्हें ज्यादा कीमत में ड्रग्स बेचने लगा।