मोती एवं मछली पालन में सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर 10.40 लाख की ठगी
भिलाई नगर पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। मोती पालन एवं मछली पालन में सब्सिडी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को आरोपी दिनेश सरकार पिता स्व/. सुनील सरकार उम्र 36 साल वारिसी कालोनी तहसील धरमजयगढ थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ हाल अधीजात अपार्टमेंट न्यु शांति नगर शंकर नगर रायपुर को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी अभिषेक बन्छोर पिता डी. एस. बन्छोर उम्र 33 वर्ष निवासी तालपुरी 104/ O पारिजात अपार्टमेन्ट द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र में कहा कि आरोपी दिनेश सरकार निवासी नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस नं. 117 प्रथम तल कर्सन चेम्बर टिम्बर मार्केट देवेन्द्र नगर रायपुर छ.ग के द्वारा जुलाई 2023 में प्रार्थी के घर तालपूरी आकर नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मछली व मोती पालन करने के लिए 1045000 रुपये का लोन देने पर 50 प्रतिशत तक का सब्सीडी दिलाने के नाम पर नगदी रकम लेकर धोखाधड़ी किया है। जिसके संबंध मे आवेदक की लिखित शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर 420 भादवि. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी दिनेश सरकार को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आज दिनांक को समय सदर मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है रहा है।