बीजेपी के इस नेत्री को पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

बालोद। गुरुर जनपद पंचायत में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाली सुनीता साहू पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. सुनीता साहू ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. आज वह गुरुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेंगी. इससे पहले ही भाजपा ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.