दुर्ग बस में पकड़ा गया गांजा तस्कर, 1.50 लाख रुपए का गांजा बरामद

दुर्ग बस में पकड़ा गया गांजा तस्कर, 1.50 लाख रुपए का गांजा बरामद

दुर्ग। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीब 12 किलो गांजा बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है।

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आरोपी उड़िसा के खरियार रोड से मादक पदार्थ गांजा लेकर जिला बैतूल मध्य प्रदेश खपाने ले जा रहा था। उड़िसा के खरियार रोड से बस के माध्यम से दुर्ग पहुंचा था। 
> आरोपी उड़िसा से मध्य प्रदेश जाने के लिए पहले भी दो से तीन बार इस रूट के बसों का गांजा तस्करी के लिए कर चुका है उपयोग।   आरोपी एवं उसकी बहन  गांजे की पुड़िया बनाकर अपने गाँव जिला बैतूल (म.प्र.) के आसपास बिक्री करते थे। आरोपी से तकरीबन 12 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती तकरीबन 1 लाख 50 हजार रूपये की मशरूका बरामद की गई है।

पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति जो एक पैर नकली लगा हुआ है, दुर्ग बस स्टैण्ड में मध्य प्रदेश जाने के लिए बस की प्रतिक्षा कर रहा है। अपने पास 02 कपडे का बैग रखा है जिसमें कुछ आपत्ति जनक सामान रखा है लग रहा है। सूचना पर गठित विशेष टीम द्वार बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय दुर्ग में घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।  पूछताछ पर अपना नाम धीरज वर्मा पिता स्व. उमाशंकर वर्मा, उम्र 32 वर्ष पता बगडोना बस्ती, थाना सारनी, तहसील घोराडोंगरी, जिला बैतुल, मध्य प्रदेश का रहवासी बताया। दो बैग दोनों हाथों में लेकर बैठा था जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बैग के अंदर रखे 02-02 कि.ग्रा. का 06 नग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजनी लगभग 12 कि.ग्रा. के आसपास होना बताया।

आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा उड़िसा खरियार रोड से बेचने के लिए जिला बैतूल मध्य प्रदेश लेकर जाना एवं आरोपी अपनी बहन के साथ मिलकर गांजा को पुड़िया बनाकर बिक्री करने के लिए जे जाना बताया। आरोपी एक पैर से विकलांग है एवं जयपुर से नकली पैर चलने फिरने के लिए लगवाना बताया एवं उड़िसा खरियार रोड से बस के माध्यम से दुर्ग बस स्टैण्ड एवं दुर्ग से जिला बैतूल मध्य प्रदेश आने-जाने का रूट बताया और इसी रूट के माध्यम से बस से 02-03 बार गांजा लेकर जाना बताया। जो घटना स्थल पर ही गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे तस्करी हेतु गांजा को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पद्यनाभपुर में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।