गीतवितान में मनाया गया बसंतोत्सव

गीतवितान में मनाया गया बसंतोत्सव

भिलाई। स्कूल आफ परफारमींग आटर्स गीतवितानकला केन्द्र (रूआंबांधा) द्वारा शांतिनिकेतन के तर्ज पर बसंत उत्सव का आयोजन विगत 9 फरवरी को पायोनीयर मोनूमेंट के मुक्तांगन में मनाया गया। आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात सयंत्र के सहयोग से आयोजीत इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रमेश कुमार सोनवणे (कूल सचिव) कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग, परवीन्दर सिंह (सचिव) आफीसर्स एशोशीयेशन, संरक्षक व्ही. के. मोहम्मद, सरसीज घोष, कला सहित्य अकादमी अध्यक्ष शक्ति चक्रवर्ती एवं संस्था के उपाध्यक्ष सोमेन कूण्डू द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन एवं गुरुदेव रवीन्द्रनाथ के छाया चित्र पर माल्यापर्ण के साथ किया गया।

संस्था के उपाध्यक्ष सोमेन कूण्डू ने स्वागत भाषण प्रस्तूत किया एवं मंच पर उपस्थित अतीथिओं को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानीत किया गया। बसंत उत्सव का शुभांरभ सरस्वती वदंना के माध्यम से किया गया जिसमें वाद्य यंत्र के छात्र-छात्राओ ने प्रस्तूत किया। इसके पश्चात शांतीनिकेतन वसंत उत्सव का अनुसरण करते हुए पदयात्रा के साथ "ओरे गृहवाशी खोल द्वार खोल" रवीन्द्र संगीत के साथ नृत्य करते हुए ऋतूराज वसंत का स्वागत किया गया जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं एवं शहर के प्रतिष्ठीत गायक-गायीका शामील हुए, कार्यक्रम में रवीन्द्र संगीत आजी कमोलो मुकूलो दलो, ओरे भाई फागून लेगेछे आदि गीत संस्था के गायन छात्र-गण प्रस्तूत किए जिसमें आलेख का पाठ जॉली चक्रवर्ती, गौतम शील एवं शिबेन हालदार ने किया।

बसंत उत्सव कार्यक्रम के दूसरे चरण में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकूर रचित "नवीन" नृत्य नाटीका का मंचन रवीन्द्रनाट्यम नृत्य शैली के माध्यम से संस्था के छात्राओं द्वारा किया गया, इस प्रस्तूती में चित्रकला विभाग के छात्रगण ने (कैनवास) पर विभिन्न रंगो के माध्यम से वित्रकारी प्रस्तूत किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे, जिसका मार्गदर्शन सौरभचक्रवर्ती द्वारा किया गया,

सांगीतीक निर्देशक एवं नृत्यनाटीका कोरीयोग्राफी नृत्यमणी मिथुन दास द्वारा किया गया, हारमोनीयम पर चन्द्रा बैनर्जी, कृष्णा मित्र, तबले पर रूद प्रसन्न जैना, गीटार-डेनील कोसरीया, सुर्यकांत बागची एवं कि बोर्ड पर हर्ष सोनटेके ने संगत किया। मंच संचालन श्रीमती जॉली सेन एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथुन दास ने किया।