खुले गटर में गिरा 2 साल का बच्चा, पिछले 18 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें VIDEO
सूरत। वरियाव इलाके में स्थित सीवर लाइन के मैनहोल में गिरे एक 2 वर्षीय बच्चा गिर गया। उसे पिछले 18 घंटे से बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना बुधवार शाम को घटित हुई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मैनहोल चैंबर का ढक्कन एक भारी वाहन से क्षतिग्रस्त हो गया था। बच्चे की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है...यहां 60-70 कर्मचारी तैनात हैं। बच्चे का परिवार सूरत के अमरोली छपराभाठा स्थित सुमन साधना आवास में रहता है. दो वर्षीय बच्चे का नाम केदार शरद वेगाद है. वह बुधवार शाम अपनी मां के साथ सब्जी मार्केट में गया था. इस दौरान वह अचानक 120 रोड पर खुले गटर में गिर गया था.