नहीं सह सका वजन, पुल टूटने से 400 लोग नदी में गिरे, अब तक 30 की मौत

प्रधानमंत्री ने किये मुआवजे का ऐलान

नहीं सह सका वजन, पुल टूटने से 400 लोग नदी में गिरे, अब तक 30 की मौत

गुजरात। मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने की खबर आ रही है। बताया गया है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर ही थे। इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए। बताया गया है कि घटना में करीब 30 लोगों की जान गई है। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि वे इस घटना पर नजर रख रहे हैं। एंबुलेंस को तुरंत रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। 

गौरतलब है कि मोरबी में यह पुल हाल ही में जनता के लिए दोबारा खोला गया था। हालांकि, मरम्मत के बावजूद यहां इकट्ठा हुई भीड़ के वजन की वजह से पुल टूट गया।

राज्य सरकार घटना के कारणों की जांच करने 5 सदस्य की एसआईटी गठित की है,जो पुल के टूटने की जांच करेगी।