खुदाई के दौरान रेगीस्तान में पानी का फव्वारा, दो दिनों से लगातार निकल रहा है पानी, देखें VIDEO
जैसलमेर। मोहनगढ़ में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान जमीन धंसने की घटना सामने आई है। इस दौरान जलधारा फूट पड़ी। खुदाई में लगा ट्रक 850 फीट गहरे गड्ढे में समा गया। वहीं जमीन से अचानक पानी और गैस का फव्वारा उठने लगा। लगातार दो तीन दिनों से पानी निकल रहा है, जिससे आस पास के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पानी स्पीड से आता ही जा रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा।