फाउंडर्स डे के रूप में मनाया गया लाला कमलापत सिंघानिया का जन्म जयंती
जेके लक्ष्मी सीमेंट प्रांगण में हुआ आयोजन
अहिवारा। जेके लक्ष्मी सीमेंट प्रांगण में लाला कमलापत सिंघानिया का जन्म जयंती फाउंडर्स डे के रूप में मनाया गया। दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के संयंत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव ने लाला कमलापत सिंघानिया के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं उन्हें नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि लाला कमलापत सिंघानिया ने देश में उद्योग एवं व्यापार के माध्यम से न केवल देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम किया बल्कि रोजगार क्रांति के साथ-साथ जेके आर्गेनाइजेशन के माध्यम से समाज में सामाजिक दायित्वों का बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की। सन 1921 में कानपुर में कॉटन कारखाना स्थापित से शुरुआत कर निरंतर पूरे देश में उद्योग जगत में नया आयाम दिया जिससे व्यापार के साथ-साथ सामाजिक विकास आर्थिक विकास पर जोर दिया। इसका आज भी पूरे देश में जेके आर्गेनाइजेशन के माध्यम से निर्वाह किया जा रहा है।
मुकुल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में लाला कमलापत सिंघानिया जी के जीवन का परिचय दिया एवं उनके जन्म स्थल कानपुर के बारे में व्याख्यान किया। मानव संसाधन विभाग के प्रमुख कप्तान शिरीष शुक्ला ने कहा कि आज स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हम सभी संकल्प ले की लाला कमलापत सिंघानिया द्वारा जो रास्ता दिखाया गया है उसे आगे बढ़ते हुए व्यापार के साथ-साथ हम सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी पूरा करें एवं आज के दिन को स्मरणीय बनाने मानव संसाधन विभाग द्वारा कारखाना में कार्य करने वाले सफाई कर्मी (स्वच्छता वीरों) को पुरस्कार दिया जा रहा है एवं सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे दुर्गा जेके लक्ष्मी सीमेंट कारखाना के प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव, राजपाल सिंह शेखावत, संजय सूद, विभिन्न विभागों के प्रमुख कप्तान शिरीष शुक्ला, अमित जैन, रमेश विश्वकर्मा, सुजीत सिंह राजेश शुक्ला, मनीष तिवारी एवं बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।