दुर्ग जिले में इस पिता-पुत्र ने PM मोदी और CM साय से लगाई न्याय की गुहार, न्याय पाने दर-दर भटक रहे, देखें VIDEO

भागवतगीता पकड़कर पिता ने कहा मेरे पुत्र की हुई है हत्या

भिलाई। 12 अगस्त 2022 को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए परिजन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लंबे समय से गुहार लगाते आ रहे हैं। 2 दिसंबर सोमवार को चंपशील नगर चरोदा निवासी मृतक के भाई शंभुनाथ ढोल और पिता शंकर ढोल ने मीडिया से चर्चा की। दोनों ने हाथ में भागवतगीता पकड़ते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परिजनों ने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।

शंभुनाथ ढोल ने बताया कि उनके भाई मृतक सिद्धार्थ ढोल की हत्या दिनांक 12 दिसंबर 2022 को हुई। पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल का कहना था कि डॉक्टरी जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रार्थी का कथन  17 घंटे मृत व्यक्तत का खून का बहना और रंग लाल होना यह संभव नहीं है। शंभुनाथ ढोल ने कहा कि डॉक्टर का कहना है कि यह बॉडी 17 घंटे का नहीं है तो इससे यह साबत होता है कि यह हत्या है। 

क्या है मामला

भिलाई 3 पुलिस ने अनुसार मृतक युवक सिद्धार्थ ढोल पिता शंकर ढोल 23 वर्ष दादर रोड चरोदा का रहने वाला था। 12 अगस्त 2022 को नहाने के लिए उरला नाला गया हुआ था। नाले में अत्यधिक पानी भरा हुआ था। नहाने के दौरान नाले में गिर कर बह गया था । अगले दिन सुबह बॉडी फुल कर ऊपर आ गई थी और झाड़ियों में फसी हुई थी। आसपास के लोगों एवं एसडीआरएफ की टीम ने बॉडी को बाहर निकाला। मृतक सब्जी बेचने का व्यवसाय करता था।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1