प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए इन 60 वार्डों में लगेगा शिविर, कमिश्नर के निर्देश पर लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी
16 नवंबर से वार्ड क्रमांक 1,2,34,35 एवं 56 चंद्रशेखर स्कूल से की जाएगी शिविर की शुरुआत
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आदेश पर जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अन्तर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 क्रियान्वित किया जाना है ! जिसमें वार्ड वॉर नगर निगम शहर क्षेत्र में सर्वे किया जाना है जिसे दिनांक 16 नवंबर से प्रारंभ कर 10 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है !इस संबंध में कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा अधिकारी/कर्मचारियो की विभिन्न वार्डो में ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी तय की गई है।जिसमें वार्ड वॉर शिविर लगाकर नगर निगम शहर क्षेत्र का सर्वे किया जाना है।शिविर कार्यक्रम के जरिये योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभों, आवेदन प्रक्रिया और अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के जरिये अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा वार्ड के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बारे में जागरूक किया जाएगा। शिविर लगने का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा शिविर का आयोजन:-
शहर के क्षेत्र में विभिन्न वार्डो लगेगा शिविर देखे सूची:
16 नवंबर को वार्ड क्रमांक 1,2,34,35 एवं 56 चंद्रशेखर स्कूल नया पारा, 18 नवंबर को वार्ड क्रमांक 3,4,5 व 6 को गया बाई स्कूल गया नगर में शिविर आयोजित होगा।19 नवंबर को वार्ड क्रमांक 10,11,12,13 एवं 25 आमा पारा,पानी टंकी में किया जाएगा। 20 नवंबर को वार्ड क्रमांक 7,8,19,30,31,32,27 एवं 28 को तिलक स्कूल परिसर में किया जाएगा,21 नवंबर को वार्ड क्रमांक 33,36,37,38,49 गंज मंडी परिसर में होगा,22 नवंबर को वार्ड क्रमांक 14,15,16 में सिकोला भाठा प्राइमरी स्कूल में किया जाएगा।
25 नवंबर को वार्ड क्रमांक 17,18,19,20,21,22,59 एवं 60 कुशा भाऊ ठाकरे भवन में होगा,26 नवंबर को वार्ड क्रमांक 23,24,26,29 व 47 को सिंधु धर्मशाला में किया जाएगा,27 नवंबर को वार्ड क्रमांक 40 से 45 साई मंदिर के सामने शासकीय स्कूल परिसर में,28 नवंबर को वार्ड क्रमांक 46 से 49 में विवेकानंद सभागार में होगा,29 नवंबर को वार्ड क्रमांक 50 से 52 तक बोरसी जोन कार्यालय में किया जाएगा,30 नवंबर वार्ड क्रमांक 53,54 व 55 पोटिया स्कूल में किया जाएगा,02 दिसम्बर वार्ड क्रमांक 57 व 58 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उरला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़े
पीएम आवास योजना 2.0: परिवारों को घर के साथ-साथ आर्थिक मदद भी, जाने नया नियम, पीएम आवास योजना में अहम बदलाव के साथ हितग्राहियों को होंगे कई फायदे
https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-14776