जवानों के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी नक्सली
दंतेवाड़ा। बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना से सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त पार्टी ने जंगल में एक नक्सली को धर दबोचा है। गिरफ्तार नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह सरपंच की हत्या का आरोपी है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दंतेवाड़ा एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोमवार को सीआरपीएफ की 230 बटालियन व पुलिस की संयुक्त टीम कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेगुडरा व छोटेगुडरा की ओर सर्चिंग पर रवाना हुई थी। गश्त के दौरान छोटेगुडरा के जंगल में एक व्यक्ति जवानों को देखकर भागने लगा। उसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बामन उर्फ ताड़ो माड़वी (40 वर्ष) बताया।
कई घटनाओं में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली
एएसपी ने बताया कि बामन प्रतिबंधित माओवादी संगठन में छोटेगुडरा डीएएमएस अध्यक्ष के पद पर काम कर रहा था। उसने 2019 में ग्राम छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मंडावी की हत्या भी की है। बामन पिछले 8 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय था। गिरफ्तार नक्सली पर फोर्स को नुकसान पहुंचाने, हत्या, लूट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क खोदने सहित कई मामले दर्ज हैं। बामन को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।