आईईईडी के चपेट में आने से जवान गंभीर

बीजापुर। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए , इस घटना में सीएएफ का एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया है । घायल जवान रामनाथ मौर्य का प्राथमिक उपचार नेलसनार स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि शनिवार 14 मई को नेलसनार हेमलापारा स्थित सीएएफ 8 वीं वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी । इसी दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनों पैरों में गम्भीर चोट आई है । घायल जवान का उपचार जारी है ।