हाईवा की ठोकर से बालिका घायल स्कूटी को भी पहुंचा नुकसान
पाटन। हाईवा की ठोकर से एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई वही स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पृथ्वी की शिकायत पर पाटन थाना पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार वर्मा उम्र 42 वर्ड्स ने शिकायत दर्ज कराया है कि ग्राम देवादा का रहने वाला हूं। खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक 15.06.2022 को मेरी पुत्री कुमारी रिया वर्मा उम्र 13 वर्ष घर इलेक्ट्रानिक स्कुटी से पाटन जा रही थी। जैसे ही गांव के चौक पुलिया के पास पहुंची थी और रोड के साईड में अपनी छोटी बहन को बैठाने स्कुटी खडी कर रही थी । उसी समय ग्राम फुण्डा की ओर से आती हाईवा क्रं. CG07BH5330 का चालक दुर्गेश यदु अपने हाईवा वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरी बेटी रिया के EEVE इलेक्ट्रानिक स्कुटी को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरी बेटी स्कुटी सहित रोड पर गिर गयी जिससे मेरी बेटी के दाहिना पैर एवं दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आयी । EEVE इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर मैं तुरंत पहुंचा देखा और श्रीनारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर ले जाकर भर्ती कराया।दिनांक 21.06.2022 को अस्पताल से छुट्टी होने से वापस अपने गांव देवादा आये। वाहन के चालक दुर्गेश यदु पिता चेतन यदु उम्र 21 वर्ष गुढीयारी कलामंच के पास थाना जामगांव आर जिला दुर्ग छ.ग. के द्वारा आपसी समझौता करालेगे कहने से मैं रिपोर्ट नहीं किया था। आसपी समझौता नहीं होने से आज दिनांक 02.07.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया।