अवंती बाई चौक कोहका में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला
भिलाई। अवंती बाई चौक कोहका में कार ने एक युवक को कुचलते हुए उन्हें घायल कर दिया। स्मृतिनगर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
स्मृतिनगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रनगर कोहका निवासी अभय आर्या ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि उनके पिता सत्यार्थ प्रकाश आर्या इडली दोसा बेचने का कार्य करते हैं। 21 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वे चिल्हर कराकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान चेरियर बार के पास अज्ञात कार ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। 112 की मदद से घायल सत्यार्थ प्रकाश आर्या को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने भेजा गया जहां डॉक्टरों ने पैर टूटने की जानकारी दी।
अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि अवंती बाई कोहका चौक में सत्यार्थ प्रकाश आर्य छोटा से गुमटी में इडली दोसा बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। वे किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते है। मगर गंभीर चोट के कारण उनके परिवार के सामने जीविकोपार्जन की भी समस्या आ गई है। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने सुपेला थाना प्रभारी से मिलकर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। श्री गुप्ता ने बताया कि अवंती बाई चौक लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। चौक को समाज के प्रमुख से प्रशासन चर्चा कर उन्हें विश्वास में लेकर चौक को सुगम बनाया जाना चाहिए क्योंकि बड़े वाहन अगर दुर्ग से आते हैं तो उन्हें सुपेला की ओर जाने के लिए दो बार आगे पीछे होना पड़ता है जिससे हमेशा जाम की समस्या रहती है। अवंती बाई चौक मे कुछ महीनों पहले भी निगम के वाहन से एक मौत हो चुकी है। मांग करने वाले में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के शारदा गुप्ता मदन सेन राजेश सिंह बंटी नाहर, निशु पांडे, अनिल गजभिए, श्रीनिवास मिश्रा, हरीशचंद्र भारती, विजय सहगल, शक्ति सिंह, टिंकू, संजय दुबे, निराकर निहाल, धमेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, रजनीकांत पाण्डे, संतोष जयसवाल, संजय साहू, हीरालाल यादव, रतन सिंह, दंयानंद, दिलीप दामले, के जानसान, सीपी सिंह आदि शामिल हैं।