हलवाई से लूट मामले में दो गिरफ्तार

हलवाई से लूट मामले में दो गिरफ्तार

रायगढ़। साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में कल शाम जूटमिल देवारपारा में रहने वाले हलवाई सहानी यादव से लूटपाट, मारपीट कर फरार हुये दो आरोपी- गणेश उर्फ मनीष सारथी और मोहन सारथी को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिनसे लूटपाट की रकम जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । विदित हो कि लूटपाट की घटना के तत्काल बाद आरोपियों के एक साथी आरोपी- संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22 साल) को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.09.2022 को जूटमिल देवारपारा में रहने वाला सहानी यादव (45 वर्ष) चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को बताया कि हलवाई का काम करता है । इसके साथ मजदूरी का काम करने वाली महिला बजरंगपारा निगम कलोनी में रहती है जिसे दिनांक 19.09.2022 को रूपये देने अपने पहने लोवर के जेब में 9,000 रूपये रखकर दोपहर करीब 02:30 बजे गया था । बजरंगपारा निगम कलोनी में किराना दुकान चलाने वाला संजय भट्ट अपने दुकान सामने पहुंचने पर संजय भट्ट दुकान से बाहर निकलकर जबरदस्ती वाद विवाद करने लगा । थोड़ी देर बाद संजय भट्ट का भाई कुमार भट्ट अपने हाथ में लोहे का राड लेकर आया, उसके साथी गणेश सारथी और सोहन सारथी के साथ आया फिर चारों झगड़ा, मारपीट कर लोवर के पकिट में रखे 9,000 रूपये को लूट लिये, डरकर वहां से भाग गया । दूसरे दिन चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, पीड़ित सहानी यादव के रिपोर्ट पर धारा 392 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर सहानी यादव का मेडिकल कराया गया, चोट सामान्य है । तत्पश्चात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया।

मामले के एक आरोपी संजय भट्ट को दूसरे दिन सुबह मुखबिर सूचना पर जूटमिल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस चौकी लाया गया। लूटपाट के संबंध में आरोपी संजय भट्ट से पूछताछ करने पर अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर लूटपाट करना और लूट में मिले ₹9000 में से ₹3000 गणेश सारथी रख लेना और बाकी 6,000 रूपये में से तीनों ₹2000-₹2000 बांट लेना बताया । आरोपी संजय भट्ट अपने 2,000 रूपये से 750 रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया जिसे शेष रकम 1250 रुपए जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश देकर दबाव बनाया जा रहा था जिस पर कल शाम चौकी प्रभारी को मिली मुखबिर सूचना पर जूटमिल बजरंगपारा में दबिश देकर जूटमिल पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी (1) गणेश उर्फ मनीष सारथी पिता हरीश सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी क्वार्टर नंबर ई-17 चौकी जूटमिल (2) मोहन सारथी पिता विनोद सारथी उम्र 18 साल 7 माह निवासी सोनूमुड़ा इंदिरा आवास चौकी जूटमिल को हिरासत मेंलेकर चौकी लाया गया । दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर लूट की शेष रकम ₹590 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल एसआई के.के. पटेल के साथ एएसआई भागीरथी चौधरी, आरक्षक बनारसी सिदार, विनय तिवारी की अहम भूमिका रही है।