घर किराये पर देने ओएलएक्स में दी विज्ञापन, फौजी ने महिला से की 2.58 लाख की ठगी
बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना के जूना बिलासपुर में रहने वाली महिला पटवारी के साथ ढाई लाख रुपए की ठगी हो गई। उन्होंने नेहरू नगर में बने अपने मकान को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन जारी किया था। इसे देखकर विकास पटेल का नाम का युवक ने मकान को किराए पर लेने महिला पटवारी से संपर्क किया। विकास ने खुद को फौजी बताया और सकरी के बटालियन में काम करने की बात कही। उसके बाद महिला पटवारी और उसके बीच मकान किराए पर देने की बात तय हो गई। विकास ने महिला के मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल फोन पे पर एक रुपए डाला और जल्द ही आगे की तय रकम देने की बात हुई। लेकिन कुछ दिन बाद बातों ही बातों में विकास ने महिला पटवारी आकांक्षा मिश्रा से 2 लाख 58 हजार की लेकर इसकी ठगी कर ली। मामले में विकास के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।