बोरवेल्स की दुकान से 1.70 लाख कैश हो गई थी चोरी, दुर्ग पुलिस ने 99 फीसदी नकदी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाई। गत दिनों दुर्ग गंजपारा स्थित बोरवेल्स की दुकान से 1 लाख 70 हजार रुपए कैश चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 99 फीसदी कैश बरामद करने में सफलता पाई है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन कुमार सिघंल पिता स्व. ओमप्रकाश सिंघल उम्र 54 वर्ष निवासी पंचशील सोसायटी बोरसी दुर्ग स्टेट बैंक के बाजू गंजपारा में दुकान स्थित है। अज्ञात चोर ने 30 जुलाई की रात्रि दुकान के गल्ले से 1,70,000 कैश चोरी कर लिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं थाना इंचार्ज भुनेश्वर यादव के नेतृत्व में चोरी किए गये माल मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना की जा रही थी। टीम ने बच्चन मानिकपुरी पिता स्व. जोगी मानिकपुरी उम्र 21 साल निवासी वार्ड 39 मुकुन्द भवन डिपरापारा दुर्ग को पकड़ा। पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के पास से 1 लाख 68 हजार 500 रुपए कैश एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि आर.एल. वर्मा, प्र.आर. चेतन साहू, आर. आलउद्दीन, म.आर. गितेश्वरी शर्मा सिविल टीम एवं एसोसीयू का सराहनीय योगदान रहा।