विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से भिड़े हजारों संविदाकर्मी, आज से आमरण अनशन पर

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से भिड़े हजारों संविदाकर्मी, आज से आमरण अनशन पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी आज से आमरण अनशन पर हैं। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर पिछले 2 सप्ताह से संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। मांग एक ही है- नियमितीकरण। इससे पहले मंगलवार शाम इन कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का आयोजन किया। इस बीच कर्मचारी नवा रायपुर की सड़क पर उतर आए। विधानसभा जाने के लिए आगे बढ़ने लगे मगर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोक दिया था। इससे गुस्साए संविदा कर्मचारी पुलिस से भी भिड़ गए। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद संविदा कर्मी वापस अपने धरना स्थल पर लौटे, मगर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेताया कि आने वाले दिनों में उनका आंदोलन उग्र होगा। अब आमरण अनशन की घोषणा कर्मचारी कर चुके हैं।