दुर्ग के एक बड़े टिकट दलाल को आरपीएफ ने पकड़ा

दुर्ग के एक बड़े टिकट दलाल को आरपीएफ ने पकड़ा

रायपुर। दुर्ग के एक बड़े टिकट दलाल को आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़कर दुर्ग पोस्ट को हैंडओवर किया है. ये कार्रवाई इंस्पेक्टर हेमलता भास्कर के नेतृत्व में की गई है. जानकारी के मुताबिक टीम ने आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कई तत्काल टिकटें जब्त की गई है, जो 3 आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी से बनाई गई थी. इन टिकटों की कुल कीमत 58 हजार रूपए से अधिक की बताई जा रही है. आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपी का नाम अमन कुमार उज्जवल्कर है जो मूलतः बैद्यनाथपारा दुर्ग का रहने वाला है. आरोपी की दुकान आशीर्वाद च्वाईस सेंटर के नाम से बाजार चौक धनोरा में मौजूद है. इस पूरी कार्ऱवाई में एसआई पी मेहराना, एएसआई एचके वर्मा, हेड कांस्टेबल एमके मरार और टीके यादव की अहम भूमिका रही. आरोपी के खिलाफ दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.