छत्तीसगढ़ का युवक नौसेना में उड़ाएगा हेलीकॉप्टर

पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों हो चुके हैं सम्मानित

छत्तीसगढ़ का युवक नौसेना में उड़ाएगा हेलीकॉप्टर

रायपुर। भारतीय नौसेना (आईएनए) में चयनित होकर कृपासिंधु पटेल हेलीकॉप्टर पायलट बना। लेफ्टिनेंट कृपासिंधु पटेल जब अपने गांव खिचरी पहुंचा तो ग्रामवासियों ने अपने होनहार बेटे का भव्य स्वागत किया। खिचरी गांव पहुंचने के पहले तहसील मुख्यालय बरमकेला में चेंबर आॅफ कॉमर्स बरमकेला इकाई के अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में चेंबर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बरमकेला नगर वासियों ने सिंधु पटेल का स्वागत व सम्मान किया। 
तारापुर हायर सेकण्डरी स्कूल के व्याख्याता भोजराम पटेल एवं धनमती पटेल के बड़े बेटे हैं कृपासिंधु की प्राथमिक पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई राजीव नगर रायगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। बाद में सैनिक स्कूल रीवा (म.प्र.) के लिए चयनित होकर कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई वहीं से पूरी की। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा एनडीए पास कर भारतीय नौसेना एकैडमी (आईएनए) में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में कृपासिंधु का चयन हुआ। कृपासिंधु ने केरल के एजीमाला में 4 साल प्रशिक्षण के साथ सम्बद्ध विश्वविद्यालय जेएनयू दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की। ये अपने बैच में टॉप थ्री में स्थान बनाकर तत्कालीन थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों ब्रांज मेडल से सम्मानित हैं।