औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण

औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण

भिलाई। भारत के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार दुर्ग यूनिवर्सिटी से संबंध शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरपी अग्रवाल, जिला संगठन डॉ. विनय शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण किया। युवाओं के सर्वेक्षण के माध्यम से भारत सरकार देश के युवाओं की शिक्षा का स्तर विभिन्न प्रकार के कार्यों में उनकी संलिप्तता, वैवाहिक स्थिति, घर में आय का साधन, वेतन के लिए काम की तलाश, किस प्रकार के कार्य में उनकी रुचि है, क्या स्वरोजगार के लिए कोई योजना बनाई जा रही है, क्या बैंक ऋण के लिए प्रयास किया जा गया है, आदि जानकारियों को एकत्र किया। ऐसा करने से युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा सकेंगे जो उनकी रुचि व उनकी क्षमता के अनुकूल हो इससे भारत और अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेगा सर्वेक्षण कार्य में स्वयं सेवक नागेश यदु, अनामिका वर्मा, कल्याणी जंघेल, दिव्यांशु कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, निकिता पिपरिया, संध्या साहू, देवेंद्र कुमार वर्मा, सुनंदा, कुसुम ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक ठाकुर रणजीत सिंह एवं डॉ महेंद्र शर्मा ने भी अपना योगदान दिया। सर्वेक्षण के प्रशंसा में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना झा व डीन (अकादमिक) डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव एवं डॉ शिल्पा कुलकर्णी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।