भिलाई टाउनशिप में बढ़ी बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ व चोरी के मामले, रात भर लोग रहे परेशान, एफआईआर दर्ज

भिलाई टाउनशिप में बढ़ी बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ व चोरी के मामले, रात भर लोग रहे परेशान, एफआईआर दर्ज

भिलाई। इस्पात नगरी, भिलाई के आवासीय क्षेत्र में बिजली के हाई टेन्शन तार लाईन से स्विच आदि चोरी और छेडछाड़ की बढ़ती घटनाओं से विगत कुछ माह से भिलाई क्षेत्र के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अनुभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर चलती हाई टेंशन लाईन से उपकरणों की चोरी और हाई टेंशन लाईन में छेडछाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
भिलाई निवास में विगत 9 मई को आधी रात से 10 मई की सुबह तक बिजली गुल रही, जिससे यहां कमरों और अपार्टमेंट में रहने वालों मेहमानों को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह बिजली गुल, चोरों द्वारा एचटी लाइन के एयरब्रेक स्विच को चुराने का प्रयास करने के कारण हुई। चोरी के प्रयास से स्विच क्षतिग्रस्त हो गया। यह स्विच चोपड़ा पेट्रोल पंप के पास फॉरेस्ट एवेन्यू पर स्थित हाइटेंशन लाइन पर था। विगत दिनों इसी तरह की एक घटना जेपी सीमेंट चैक के पास स्थित सड़क पर दर्ज की गई। इस घटना के चलते सीवरेज पंप हाउस में भी पूरी रात बिजली गुल रही और काम प्रभावित रहा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अनुभाग ने इस तरह की बार-बार हो रही घटना को लेकर पुलिस विभाग को चलती हाई टेंषन लाईन से विद्युत  उपकरणों की चोरी और चोरी की नियत से छेडछाड़ करने की रिपोर्ट 8 अप्रैल और 11 मई को दर्ज कराई है। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में स्पष्ट रूप हाई टेंशन लाईन से विद्युत  उपकरणों की चोरी और चोरी की नियत से छेडछाड़ करने का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में विगत वर्ष भी इस तरह के घटनाओं का उल्लेख किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अनुभाग ने इस तरह की हो रही घटना को देखते हुए आम जनता से भी अनुरोध किया है कि इस्पात नगरी की  विद्युृत लाईन एवं आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर नगर सेवा विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अनुभाग और निकट के पुलिस थाने में तत्काल जानकारी दें कर सहयोग करें। इससे अप्रत्याषित गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकेगा।