भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,542 केस, केरल में हुई सबसे ज्यादा 11 मौतें

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, 4 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,542 केस, केरल में हुई सबसे ज्यादा 11 मौतें

नई दिल्ली (एजेंसी)।  भारत में मंगलवार को 7 हजार के पार नए मामले मिले थे वहीं आज बुधवार को 10 हजार 542 केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 63 हजार 562 मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 4,48,45,401 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। 
देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.47 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,42,50,649 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, 4 की मौत 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज मिले, और 4 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक रायपुर, महासमुन्द, सरगुजा और कांकेर जिले के रहने वाले थे। चारों की मौत को-मॉर्बिडिटी यानि कोरोना के साथ अन्य किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा 84 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। राजनांदगांव में नए मरीजों की संख्या 52 है। सरगुजा में 38, बिलासपुर में 38, कांकेर में 32, बलौदा बाजार में 31, दुर्ग में 30, सूरजपुर जिले में 30, बालोद में 24, रायगढ़ में 23, महासमुंद में 20, बेमेतरा में 19, बीजापुर में 17, धमतरी में 16, कोरिया में 14, दंतेवाड़ा में 11, कबीरधाम में 11, कोरबा जिले में 10, जांजगीर-चांपा में 8,बलरामपुर में 6, गरियाबंद में 4, जशपुर में 4, बस्तर में 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2, कोंडागांव में 1, नारायणपुर में 1 और सुकमा जिले में भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।