चार्जिंग में लगे मोबाइल में भीषण विस्फोट से उड़े बुजुर्ग के चिथड़े
फोन के कई के पार्ट्स भी शरीर में धंसे
उज्जैन (एजेंसी)। उज्जैन के बड़नगर तहसील के बदनावर रोड के पास रुनिजा रोड पर एक कमरे में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से 60 साल के शख्स की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि बुजुर्ग के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना बड़नगर तहसील की है। जहां रुनिजा रोड पर दयाराम बारोड़ (60) खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे। सोमवार को उनके मोबाइल में धमाका हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी किसी व्यक्ति की लाश घर में पड़ी हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से दयाराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक दयाराम के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी निकली है। सोमवार को उन्हें अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के एक कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन जाकर उनके लिए भी इंदौर जाने का टिकट ले लिया था। जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पहुंचे तो दोस्त दिनेश ने उन्हें फोन लगाया। फोन उठाते ही मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद फोन लगातार बंद आता रहा। जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी। मृतक की गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला। प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटना स्थल का निरीक्षण किया तो ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पाइंट भी पूरी तरह जला हुआ था।