ज्ञानोदय एवं संत कबीर पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
चरोदा। 26 जनवरी को ज्ञानोदय एवं संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ नीता साहू, विशेष अतिथि संतोष मार्कण्डे समाज सेवी,पार्षद नन्दिनी जांगड़े, ललित दुर्गा, वीणा साहू संस्था प्रमुख थे। बच्चों को पुरस्कार विजेताओ को मेडल, प्रमाण पत्र, मेमोंटोअतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीता साहू ने बताया कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पार्षद नंदिनी जांगड़े ने बच्चों को हर विद्या में भाग लेने के लिए पे्ररित किया। वहीं पार्षद ललित दुर्गा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में बच्चों ने मेरा जूता जपानी गाने पर डांस किया। वहीं 8 वीं के बच्चों ने एजुकेशन थीम पर डांस किया। भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पालक गण एवं बच्चे साथ कुसुम मांझी, भावना पटेल, नेहा, पायल, राखी, यामिनी यादव, गुंजन साहू, महिमा नेताम सहित पालकगण उपस्थित थे।