अब लोगों को स्वादिष्ट चाय के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, हुडको में खुला आरोग्य अमृत्तुल्य

अब लोगों को स्वादिष्ट चाय के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, हुडको में खुला आरोग्य अमृत्तुल्य

भिलाई। ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत चाय से होती है। चाय लवर्स की तो बात ही कुछ और है। हर मौके के लिए और हर मौसम में उनके पास चाय पीने का बहाना जरूर होता है। चाय भी हर किसी को अलग-अलग तरह से पसंद आती है। वही चाय अगर उच्च क्वालिटी की हो तो क्या बात है, वरना आजकल तो सभी जगह चाय कम पानी ज्यादा पिलाया जा रहा है। कई लोगों एक कप स्वादिष्ट चाय के लिए भटकते हुए देखे जा सकते है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चाय प्रेमियों को स्वादिष्ट चाय उपलब्ध कराने गत दिनों हुडको में अमृत्तुल्य टी शॉप का उद्घाटन किया गया।
दुकान के संचालक अभिषेक चक्रवर्ती तथा मेघा राय चौधरी ने बताया कि उनके यहां चाय की कई किस्म की वैरायटी उपलब्ध है। जैसे आरोग्य मसाला टी, गुड़ की चाय, शुगर फ्री टी, लेमन टी, ब्लैक टी, ग्रीन टी, तुलसी टी, चॉकलेट टी, मिल्क शेक, ड्राई फूड्स केसर बादाम मिल्क, कोल्ड कॉफी, लस्सी आदि भी उपलब्ध है। यहां के चाय कि स्वाद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइनें भी लगती हैं। यहां की खासियत है कि चाय तांबे के बर्तनों में पकाने के साथ ही अच्छे दूध का भी इस्तेमाल किया जाता है।