मोहन नगर पुलिस की तत्परता से 24 घण्टे के अंदर वाहन चोर गिरफ्तार
दुर्ग। मोहन नगर पुलिस की तत्परता से शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अभिषेक पल्लव ( भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 22.12.2022 को प्रार्थी विकास सोनी पिता शिवनारायण सोनी उम्र 49 साल निवासी शंकर नगर गोडिन बाडी वार्ड नंबर 11 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 07 BE 2977 कीमती करीबन 45000 रूपये को कोई अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 502 / 2022 धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 23.12.2022 को मिली मुखबीर सूचना पर आरोपी सन्नी ठाकुर 379 भादवि पिता सुरेश ठाकुर उम्र 19 साल साकिन सिकोला भाठा कृष्णा मंदिर के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को पता साजी कर पकड़ा गया, जिससे चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 07 BE 2977 को शंकर नगर दुर्ग से चोरी करना स्वीकार किया व मोटर सायकल को माल धक्का गोदाम के पास छुपाकर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर रेल्वे माल धक्का गोदाम पास से मोटर सायकल को आरोपी के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफतार किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा , आरक्षक प्रशांत पाटणकर एवं AUCC के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, गौर सिंह, भरथरी निषाद, पीटर थॉमस, नासिर बक्श की विशेष भूमिका रहीं।